न्यूरोलॉजी सर्विस
हमें मालूम है कि आप अपने स्वास्थ्य के प्रति बहुत ही सावधान हैं फिर भी आपको किसी प्रकार की न्यूरोलॉजी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। आप कई हॉस्पिटलों में बड़े से बड़े डॉक्टरों को दिखा चुके होंगे फिर भी अपनी समस्याओं से पूर्ण निजात नहीं मिल पा रहा होगा।
इसी समस्याओं के रोकथाम के लिये हमारा चिकित्सालय प्रतिबद्ध है। ताकि आपके रोग से आपको जल्छी छुटकारा मिल सके। हम रोगी में उत्पन्न लक्षणों को चिकित्सा के सभी क्रमबद्ध श्रेणी में रखकर नाड़ी विज्ञान के द्वारा यह जानने का प्रयास करते हैं कि आपके उत्पन्न रोग का मूलभूत ईकाई क्या है?
हम चाहते हैं कि आप बिना किसी जिझक के तथा बिना किसी टालमटोल के हमारे चिकित्सालय में आकर हमारे एक्सपर्ट डॉक्टरों से सलाह लीजिए।
हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि हमारे पास आपके रोग को पूर्ण रूप से ठीक करने के कई साधन तथा विकल्प हमारे पास मौजूद हैं। जैसे आयुर्वेदिक दवायें, पंचकर्म, अनुभवी डॉक्टर्स एवं नर्स जो कि बहुत सारे प्रश्नों के पूछने के बाद तथा आपकी पूरी जानकारी लेने के बाद आपके रोग के जड़ तक पहुँचने का प्रयास करते हैं।
कृपया अपने साथ यह जरूर लायें-
¬ सभी मेडिसिन जो चल रही हों।
डॉ. मदनगोपाल वाजपेयी प्रोफाइल देखें डॉ. अर्चना वाजपेयी प्रोफाइल देखें