Sun - Sat: 10:00 am - 7:00 pm (Monday Closed)
राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ (भारत सरकार आयुष मंत्रालय) नई दिल्ली के निर्देशन में आयुष ग्राम ट्रस्ट, चित्रकूट द्वारा 10वें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस का भव्य आयोजन किया जा रहा है।
मुख्य आयोजन 23 सितम्बर 2025 को आयुष ग्राम चिकित्सालय, सूरजकुण्ड रोड (आयुष ग्राम मार्ग), चित्रकूटधाम (210205) में होगा, जिसमें विशेष संगोष्ठी (सम्भाषा परिषद्) का आयोजन किया जाएगा।
राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के इस अवसर पर विभिन्न तिथियों पर विविध कार्यक्रम भी आयोजित हो रहे हैं, जिनमें शामिल हैं —
आयुर्वेद को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से जन-जागरूकता रैली का सफल आयोजन हो चुका है, जिसमें चित्रकूटवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर यह संदेश दिया कि —
“आयुर्वेद ही विश्व को समग्र स्वास्थ्य प्रदान करने में सक्षम है।”
आइए, मिलकर आयुर्वेद को जन-जन तक पहुँचाएँ और पृथ्वी के कल्याण का संकल्प लें।