Sun - Sat: 10:00 am - 7:00 pm (Monday Closed)
शुभ संवत् 2082 ज्येष्ठ शुक्ल द्वादशी रविवार 8 जून 2025 को आयुष ग्राम गुरुकुलम् (आयुष ग्राम न्यास चित्रकूट धाम, उ०प्र०) के पावन परिसर में, वैदिक परंपरा एवं शास्त्र सम्मत विधि-विधान से सम्पन्न हुआ सामूहिक उपनयन संस्कार, जहाँ ब्रह्मचर्य जीवन का शुभारंभ हुआ वैदिक मंत्रों की दिव्यता और गुरुकुल की गरिमा के साथ।
इस आयोजन में सर्वप्रथम वैदिक परंपरा एवं शास्त्र संवत् विधि विधान से बटुकों का उपनयन संस्कार हुआ। पूज्य गुरुजी आचार्य डॉ० मदनगोपाल वाजपेयी जी द्वारा सभी बटुकों को गुरु मंत्र दिया गया। इसके पश्चात पूज्य गुरुजी का उद्बोधन, विशिष्ट अतिथियों का उद्बोधन और अंत में भोजन प्रसाद के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई।
इन महान विभूतियों ने अपने उद्बोधनों से उपस्थितजनों को वैदिक ज्ञान, ब्रह्मचर्य धर्म और जीवन के आदर्शों से अभिभूत किया।
पूरे कार्यक्रम का संचालन, व्यवस्था एवं श्रमदान गुरुकुल परिवार, शिक्षकों, आचार्यों, सेवाभाव से जुड़े विद्यार्थियों एवं समस्त आयुष ग्राम परिवार ने उत्कृष्ट रूप से किया।
यह आयोजन न केवल एक संस्कार था, अपितु एक जीवन मूल्यों से युक्त दिशा की ओर पहला कदम था।
सभी सहयोगियों, सहभागी परिवारों व उपस्थित अतिथियों को हृदय से धन्यवाद!
आयुष ग्राम ट्रस्ट परिवार की ओर से सादर कृतज्ञता।
हमारे पूज्य गुरुजी आचार्य डॉ. मदन गोपाल वाजपेयी जी को राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ (भारत सरकार, आयुष मंत्रालय) की ओर से गुरु–शिष्य परंपरा अंतर्गत विशेष शिक्षण एवं प्रशिक्षण हेतु अब तक चार आयुर्वेद डॉक्टर शिष्य प्राप्त हुए हैं। इनमें से तीन शिष्य पूर्व में गुरुशरण में आ चुके हैं और अब चौथी शिष्या डॉ. रितिका सैनी का शुभागमन हुआ। इस शुभ अवसर पर उनका शिष्योपनयन संस्कार एवं संकल्प ग्रहण कार्यक्रम अत्यंत गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। डॉ. रितिका सैनी ने इस अवसर पर गुरु परंपरा से विधिवत् जुड़कर आयुर्वेद साधना, शास्त्र-अनुशासन और सेवा का संकल्प लिया। यह समारोह एक ऐसी परंपरा का प्रतीक है जो केवल ज्ञान का हस्तांतरण नहीं, बल्कि तप, साधना और समर्पण की संपूर्ण प्रक्रिया है।
इस प्रयास के प्रवाहक आयुष सचिव वैद्य राजेश कोटेचा, राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ अध्यक्ष वैद्य देवेंद्र त्रिगुणा, निदेशक डॉ. वंदना सिरोहा तथा प्रशासनिक अधिकारी नागार्जुन रामाकृष्णन का हम हृदय से आभार प्रकट करते हैं, जिनके सहयोग से यह गुरु–शिष्य परंपरा जीवंत हो रही है।
इस अवसर पर डॉ. आशुतोष त्रिपाठी, कार्यपालन अधिकारी श्री आलोक कुमार, समस्त आयुष ग्राम चिकित्सालय परिवार, गुरुकुलम परिवार, सभी आचार्यगण, बच्चे, डॉक्टर, नर्स, उपचारिकाएं एवं स्टाफ साक्षी बने। यह कार्यक्रम न केवल गुरु–शिष्य परंपरा की पुनः प्रतिष्ठा है, बल्कि आयुर्वेद के भावी आचार्यों के निर्माण की दिशा में एक ऐतिहासिक अध्याय है।
आज विक्रम संवत 2082 वैशाख शुक्ल पंचमी शुक्रवार 2 मई 2025 को आयुष ग्राम (न्यास) परिसर महर्षि चरक तपोवन (साधना कुटीर) चित्रकूट धाम (उ०प्र०) में आद्य जगद्गुरु शंकराचार्य जयंती और इसी पुण्यतिथि पर अवतरित आचार्य डॉ० मदन गोपाल वाजपेयी जी का जन्मोत्सव हर्षोल्लास और सनातन परंपरा से मनाया गया।
आज के इस आयोजन में सर्वप्रथम संगीतमय अखण्ड रामचरितमानस परायण, आयुष ग्रामेश्वर महादेव रुद्राभिषेक, आयुष विहारी प्रभु श्री राम मंदिर दरबार मन्दिर में 56 भोग प्रसाद, आद्य जगद्गुरु शंकराचार्य जयंती पूजन तत्पश्चात पूज्य गुरु जी के शिष्यों द्वारा पूज्य गुरु जी का पूजन और फिर पूज्य गुरु जी के द्वारा उद्बोधन एवं आशीर्वचन और अंत में भोजन प्रसाद के साथ इस कार्यक्रम की समाप्ति हुयी।
आज के इस कार्यक्रम में अतिथियों की श्रृंखला में श्री पुष्पेंद्र अरजरिया (अरजरिया मार्वल हॉउस, झाँसी), श्री चंद्रमौलि मिश्र (शिक्षा विभाग) कोषाध्यक्ष आयुष ग्राम न्यास, श्री गुरुदत्त मिश्रा (गौरिहार), डॉ. रजनीश आलोनकर (छिंदवाड़ा, म०प्र०), डॉ. अवध विहारी द्धिवेदी (पूर्व आयुर्वेदिक क्षे०यू० अधिकारी), श्री रामबहादुर त्रिपाठी (पूर्व प्रबंधक आयुष ग्राम गुरुकुलम), श्री श्याम शुक्ला (पन्ना), डॉ. विष्णुकांत त्रिपाठी, श्री अनंतराम त्रिपाठी (एडवोकेट), श्री बिमल मिश्रा (ऊमा आयुर्वेदिक), श्री राजीव गुप्ता (डाबर), डॉ. विष्णु शर्मा (सीकर, राजस्थान), गुरु शिष्य परंपरा के तहत राष्ट्रीय आयु०वि० आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा भेजें गए शिष्य डॉ. शोभना और डॉ. कपिल भी उपस्थित रहें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूज्य गुरुदेव आचार्य डॉ. मदनगोपाल वाजपेयी जी ने की, कार्यक्रम के व्यवस्थापक और निरिक्षण में श्री बाल्मीकि द्धिवेदी (प्रबन्धक), श्री आलोक कुमार (कार्यपालन अधिकारी), डॉ. वेद प्रताप वाजपेयी और सीमा विश्वकर्मा (प्रधानाचार्य) रहे। कार्यक्रम में अन्य सहयोगी शिवम त्रिपाठी, श्री बृजभूषण शुक्ला, श्री ललित पाठक, श्री रवि तिवारी, श्री कृष्ण कुमार मिश्र, आचार्य श्री शिवसागर जी, श्री क्षितिज अग्रवाल, श्रीमती शीलू पाण्डेय, नेहा सिंह, शालू, रेवती, राखी, किरन, नेहा आदि रहें। मिडिया और प्रचार प्रसार का दायित्व ज्ञान प्रताप जी के ऊपर रहा। कार्यक्रम का संचालन आचार्य भानुप्रताप वाजपेयी जी ने किया। आयुष ग्राम चिकित्सालय परिवार एवं गुरुकुलम परिवार के सभी स्टाफ मेंबर, सभी आचार्यगण, बच्चे उपस्थित रहे।
दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ के 28वें दीक्षांत और शिष्योपनयन संस्कार समारोह से हमारे पूज्य गुरुजी के वापस लौटने पर संस्था द्वारा गुरू जी का हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया गया। संस्था में सभी अधिकारी, कर्मचारियों ने गुरु जी को पुष्प, अंगवस्त्र अर्पित कर आशीर्वाद लिया।
आज होली के पावन पर्व पर "आयुष ग्राम ट्रस्ट" चित्रकूट, उत्तर प्रदेश में पूज्य गुरुजी आचार्य डॉ मदन गोपाल वाजपेयी (राष्ट्रीय आयु० वि० गुरु: भारत सरकार आयुष मंत्रालय) जी के सानिध्य में संस्था के सभी कार्यकर्ता बंधुओं संग हर्ष और उल्लास से रंगों का उत्सव मनाया गया साथ ही सभी लोगों ने गुरु जी को पुष्प/गुलाल अर्पित कर आशीर्वाद लिया।
कार्यक्रम में पूज्य गुरु जी के साथ साथ श्री राम बहादुर त्रिपाठी (एडवोकेट), डॉ राम सलाही द्विवेदी जी, जयदेव संस्कृत कॉलेज के प्राचार्य मनोज कुमार द्विवेदी जी एवं अध्यापक विजय कुमार पयासी जी तथा समस्त गुरुकुलम एवं चिकित्सालय परिवार उपस्थित रहा।
आपसी प्रेम, सौहार्द और एकता के रंगों में सराबोर करने वाला यह त्योहार हमारे जीवन में समरसता और सद्भाव के रंग घोलता है।
आप सभी को होली की मंगलमय शुभकामनाएँ!
देवाधिदेव महादेव की उपासना के पावन महापर्व महाशिवरात्रि के पुण्य अवसर पर आयुष ग्राम ट्रस्ट में श्री आयुषग्रामेश्वर महादेव का विधि विधान से चार प्रहर का पूजन जिसमें प्रथम प्रहर का पूजन अभिषेक गन्ने के रस से, द्वितीय प्रहर का पूजन अभिषेक गंगाजल से, तृतीय प्रहर का पूजन अभिषेक कुशोदक से तथा चतुर्थ प्रहर का पूजन अभिषेक गोदुग्ध से हुआ।
पश्चात 27 फरवरी 2025 को प्रातः हवन, महाआरती, प्रसाद वितरण और भण्डारा।
हर हर महादेव! भगवान तीर्थराज सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करें।
परब्रह्म स्वरूप सद्गुरु भगवान् की महान् कृपा से आज आठवां पुरश्चरण संपूर्ण हुआ और इस उपलक्ष्य में आयुष विहारी प्रभु श्री राम मन्दिर ( आयुष ग्राम ट्रस्ट चित्रकूट) में पूज्य गुरु भगवान् आचार्य श्री माता प्रसाद शुक्ल जी एवं पूज्य आचार्य डॉ मदन गोपाल वाजपेयी जी के संरक्षण में अपने सभी परिकरों सहित १५ कुंडीय हवन यज्ञ कर इस महानुष्ठान की पूर्णाहुति हुई। इस अद्भुत कार्यक्रम की कुछ झलकियां प्रस्तुत हैं।
आज दिनांक 06/02/2025 को आयुष ग्राम (ट्रस्ट) चित्रकूट परिसर में डॉ0अरुण कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक चित्रकूटधाम (उ. प्र.) की महनीय उपस्थिति हुई। आचार्य डॉ0 मदन गोपाल वाजपेयी ने अपनी ओपीडी में पुलिस अधीक्षक डॉ0 सिंह को राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित होने के उपलक्ष में फूलमाला अंगवस्त्र, नारियल फल एवं श्रीमद्वाल्मीकीय रामायण भेंट कर सम्मानित किया।
आचार्य डॉ वाजपेयी व पुलिस अधीक्षक के मध्य लगभग सवा घंटे की वार्ता में आयुर्वेद, शिक्षा, संस्कृत, संस्कृति, धर्म, अध्यात्म, साधना, संस्कार और नव युवाओं की दशा के विषय में विस्तृत चर्चा हुयी। तत्पश्चात् पुलिस अधीक्षक महोदय ने आयुष ग्राम परिसर में स्थापित धन्वंतरि गोसेवालय में गोमाताओं को गुड़ खिलाकर दर्शन कर राष्ट्र के उत्तरोत्तर विकास की कामना की और आयुष ग्राम के सभी प्रकल्पों के बिना किसी अनुदान, चंदा, दान के कुशलता पूर्वक संचालित होने पर प्रसन्नता व्यक्त की।
26 जनवरी बस एक तारीख नहीं, हमारे देश की लोकतांत्रिक शक्ति, एकता और संविधान की महिमा का प्रतीक है और आज हमारी संस्था "आयुष ग्राम ट्रस्ट" (जिसके अंतर्गत आयुष ग्राम चिकित्सालय और आयुष ग्राम गुरुकुलम दोनों स्थापित हैं) चित्रकूट, उत्तर प्रदेश में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। आज के कार्यक्रम की शुरुआत में ध्वजारोहण तत्पश्चात इस कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर वन्दना के साथ किया गया।
आज के इस कार्यक्रम में अतिथियों की श्रृंखला में आयुष ग्राम गुरुकुलम के अध्यक्ष पूज्य आचार्य श्री माता प्रसाद शुक्ल (पूर्व प्राचार्य), आयुष ग्राम ट्रस्ट के संस्थापक पूज्य आचार्य डॉ मदन गोपाल वाजपेयी (पूर्व उपाध्यक्ष: भारतीय चिकित्सा परिषद, उ.प्र. शासन), वरिष्ठ पत्रकार श्री संदीप शुक्ला जी, विश्व हिंदू परिषद के चित्रकूट जिलाअध्यक्ष श्री राजेंद्र त्रिवेदी जी, चिकित्सालय परिवार एवं गुरुकुलम परिवार के सभी स्टाफ मेंबर, सभी आचार्यगण, बच्चे उपस्थित रहे। आयुष ग्राम गुरुकुलम की प्रधानाचार्य श्रीमती सीमा जी ने आये हुए अतिथियों का स्वागत अभिनन्दन व परिचय कराया। कार्यक्रम में देववाणी संस्कृत भाषा में पूज्य आचार्य श्री माता प्रसाद शुक्ल जी ने अपने अंदाज में वक्तव्य दिया इसके बाद कुम्भ में गुरुकुल के बच्चों ने शानदार मंचन किया, बच्चों के अन्य कार्यक्रम तत्पश्चात सांस्कृतिक प्रमुख पूज्य आचार्य डॉ मदन गोपाल वाजपेयी जी ने गणतंत्र दिवस पर विशेष विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन आचार्य भानुप्रताप वाजपेयी जी ने किया। कार्यक्रम की समाप्ति राष्ट्रगीत के साथ हुई।
चित्रकूट। आयुष ग्राम, सूरजकुण्ड में आयुष विहारी प्रभु श्रीराम जी के प्राण प्रतिष्ठा का प्रथम वार्षिक महोत्सव शनिवार को बहुत ही हर्षोल्लास तथा वैदिक विधि-विधान से आयोजित किया गया। इस अवसर पर गुरुप्रपन्नदास महाराज खजुरीतालधाम, सतना द्वारा रामकथा का प्रवचन किया गया।
कार्यक्रम में संत रविशंकर महाराज, रावतपुरा सरकार, प्रधान आचार्य अनन्त श्री विभूषित, आचार्य माता प्रसाद शुक्ल, आचार्य डॉ. मदनगोपाल वाजपेयी, यज्ञाचार्य भूपेन्द्र पाण्डेय, यजमान डॉ. अवध विहारी द्विवेदी, पूर्व क्षे. आयुष अधिकारी चन्द्रमौलि मिश्र रहे।
दिनांक 30 नवंबर 2024 को विश्वकर्मा आडिटोरियम, लखनऊ विश्वविद्यालय में योग एवं वैकल्पिक चिकित्सा संकाय, लखनऊ विश्वविद्यालय, इंडियन योग फेडरेशन एवं उ.प्र. नेचुरोपैथी एंड योगा टीचर्स एंड फिजीशियन एसोसिएशन द्वारा मांसपेशीय तंत्र पर योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा का प्रभाव विषयक राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया।
इस राष्ट्रीय सेमिनार में आयुष ग्राम, चित्रकूट के संस्थापक अध्यक्ष आचार्य डॉ मदन गोपाल वाजपेयी को गत तीस वर्षों चिकित्सा पल्लव के प्रकाशन, 3000 से अधिक लेख लिखने अभी तक 2 लाख से अधिक रोगियों को भारतीय चिकित्सा पद्धति से स्वास्थ्य प्रदान करने तथा कई पुस्तकें लिखने जैसे योगदान के उपलक्ष्य में कुलपति भारतखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय द्वारा आजीवन परिलब्धि पुरस्कार से सम्मानित किया गया तथा उपकुलपति लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र प्रदान किया गया।